दक्षिण कोरिया में में कोरोना से आठ लोगों की मौत, संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 60 और मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में वायरस के कुल पुष्ट मामले 893 हो गए हैं। चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दक्षिण कोरिया में हैं। कोरिया के रोग नियंत्रण एवं निरोध केन्द्र (केसीडीसी) ने यह जानकारी दी। संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ कर आठ हो गई है। केसीडीसी ने कहा कि वायरस के नए सर्वाधिक 49 मामले उत्तर येओंगसांग प्रांत के दाएगू शहर के हैं। तीन दिन पहले तक केसीडीसी ने कहा था कि देश में रोजाना संक्रमण के मामलों में 200 से अधिक की वृद्धि हो रही है। दक्षिण कोरिया में हाल के कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेज वृद्धि हुई है जहां दक्षिणी शहर दाएगू के एक धार्मिक प्रतिष्ठान में पिछले हफ्ते संक्रमण के कई मामले सामने आए थे।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
शुक्रवार रात भर लोग एनचए-25, दिल्ली-मेरठ हाइवे, दिल्ली-मथुरा हाइवे, दिल्ली-नोएडा हाइवे, यमुना एक्सप्रेस वे होकर यूपी की तरफ जाते रहे। सुबह सूचना मिली कि यूपी सरकार लोगों को ले जाने के लिए बस का इंतजाम कर रही है। इसके बाद अचानक से गाजीपुर के नजदीक भीड़ बढ़ गई। बस दिखते ही लोग पर उसमें बैठने के लिए टूट पड़ते, जिसे संभालने के लिए पुलिस का काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारी अनशन पर
Image
6 अपाचे हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी संभव
Image
मार्शल ने दिखाई सूझबूझ, कोरोना संदिग्ध को बस में नहीं बैठाया, एंबुलेंस से भेजा अस्पताल
दिल्ली सरकार के इंतजाम: सभी रैन बसेरों में दिया जा रहा दोपहर व रात का भोजन। स्कूलों में रहने का इंतजाम करने के साथ दोपहर व शाम के खाने की व्यवस्था हर स्कूल की जियो मैपिंग, पहुंचने में होगी सुविधा। अगले महीने का 7.5 किलो तक राशन फ्री में बांटना शुरू। निर्माण मजदूरों को 5000-5000 रुपये का भुगतान।