दिल्ली सरकार के इंतजाम: सभी रैन बसेरों में दिया जा रहा दोपहर व रात का भोजन। स्कूलों में रहने का इंतजाम करने के साथ दोपहर व शाम के खाने की व्यवस्था हर स्कूल की जियो मैपिंग, पहुंचने में होगी सुविधा। अगले महीने का 7.5 किलो तक राशन फ्री में बांटना शुरू। निर्माण मजदूरों को 5000-5000 रुपये का भुगतान।

दिल्ली सरकार के इंतजाम:


  • सभी रैन बसेरों में दिया जा रहा दोपहर व रात का भोजन।

  • स्कूलों में रहने का इंतजाम करने के साथ दोपहर व शाम के खाने की व्यवस्था

  • हर स्कूल की जियो मैपिंग, पहुंचने में होगी सुविधा।

  • अगले महीने का 7.5 किलो तक राशन फ्री में बांटना शुरू।

  • निर्माण मजदूरों को 5000-5000 रुपये का भुगतान।



Popular posts
शुक्रवार रात भर लोग एनचए-25, दिल्ली-मेरठ हाइवे, दिल्ली-मथुरा हाइवे, दिल्ली-नोएडा हाइवे, यमुना एक्सप्रेस वे होकर यूपी की तरफ जाते रहे। सुबह सूचना मिली कि यूपी सरकार लोगों को ले जाने के लिए बस का इंतजाम कर रही है। इसके बाद अचानक से गाजीपुर के नजदीक भीड़ बढ़ गई। बस दिखते ही लोग पर उसमें बैठने के लिए टूट पड़ते, जिसे संभालने के लिए पुलिस का काफी मशक्कत करनी पड़ी।
6 अपाचे हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी संभव
Image
मार्शल ने दिखाई सूझबूझ, कोरोना संदिग्ध को बस में नहीं बैठाया, एंबुलेंस से भेजा अस्पताल
भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपील करनी पड़ी कि लोग जहां है वहीं रहें। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली-यूपी बार्डर स्थित गाजीपुर फ्लाईओवर के नजदीक पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर लौटने की अपील की। भीड़ बढने पर यूपी रोडवेज की तरफ से कौशांबी डिपो तक लोगों को पहुंचने को कहा गया, जहां सभी का तापमान जांचकर बसों में रवाना किया।
बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारी अनशन पर
Image