तन्हा जिन्दगी

तनहा तनहा सी जिन्दगी,


चुभती रहेगी...


जब तक जियेंगे,


तुम्हारे बिना।


न जी ही रहे हम,


न मर ही रहे हैं।


बस जिये जा रहे हैं-


तुम्हारे बिना।


 


हर साँसों में तुम हो,


ख्यालों में तुम हो।


भीगी पलकों की-


आँसू की धारा में तुम हो।


काँटों भरे इस,


जीवन के पथ पर,


बुझते चिरागों का-


बहाना भी तुम हो।


 


साँसें हैं बोझिल,


घायल हैं अरमां।


झड़ी आँसुओं की


समन्दर बन गई है


थोड़ी सी सुलगन,


थोड़ी सी सिहरन,


तुम्हारी यादें ही जीने का,


सबब बन गई हैं।


 


अधूरी है तमन्ना,


Popular posts
शुक्रवार रात भर लोग एनचए-25, दिल्ली-मेरठ हाइवे, दिल्ली-मथुरा हाइवे, दिल्ली-नोएडा हाइवे, यमुना एक्सप्रेस वे होकर यूपी की तरफ जाते रहे। सुबह सूचना मिली कि यूपी सरकार लोगों को ले जाने के लिए बस का इंतजाम कर रही है। इसके बाद अचानक से गाजीपुर के नजदीक भीड़ बढ़ गई। बस दिखते ही लोग पर उसमें बैठने के लिए टूट पड़ते, जिसे संभालने के लिए पुलिस का काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारी अनशन पर
Image
6 अपाचे हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी संभव
Image
मार्शल ने दिखाई सूझबूझ, कोरोना संदिग्ध को बस में नहीं बैठाया, एंबुलेंस से भेजा अस्पताल
दिल्ली सरकार के इंतजाम: सभी रैन बसेरों में दिया जा रहा दोपहर व रात का भोजन। स्कूलों में रहने का इंतजाम करने के साथ दोपहर व शाम के खाने की व्यवस्था हर स्कूल की जियो मैपिंग, पहुंचने में होगी सुविधा। अगले महीने का 7.5 किलो तक राशन फ्री में बांटना शुरू। निर्माण मजदूरों को 5000-5000 रुपये का भुगतान।