मंडी हाउस चौराहे पर बैठे दिव्यांगों का धरना लगातार 10वें दिन भी जारी है।

मंडी हाउस चौराहे पर बैठे दिव्यांगों का धरना लगातार 10वें दिन भी जारी है। दिव्यांगों का कहना है कि वे रेलवे की ग्रुप डी भर्ती में कथित धांधली की जांच होने तक नहीं उठेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनसे मिलने आए रेलवे अधिकारियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।


अधिकारी यह नहीं बता सके कि जिन जोन में परीक्षा से पहले जीरो सीटें थीं, वहां परीक्षा के बाद कैसे सीटें बढ़ गईं, जबकि लोगों ने उन जोन में आवेदन ही नहीं किए थे फिर किसे उन जोन में भर्ती किया गया। एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी और उनके साथियों ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की।


उन्होंने प्रदर्शनकारियों को न्याय दिलाने के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने मंडी हाउस पहुंचे। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवासन और उनके साथियों ने प्रदर्शनकारियों को कंबल दिए। वहीं, बुधवार को उनकी टीम खाना लेकर पहुंची।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
शुक्रवार रात भर लोग एनचए-25, दिल्ली-मेरठ हाइवे, दिल्ली-मथुरा हाइवे, दिल्ली-नोएडा हाइवे, यमुना एक्सप्रेस वे होकर यूपी की तरफ जाते रहे। सुबह सूचना मिली कि यूपी सरकार लोगों को ले जाने के लिए बस का इंतजाम कर रही है। इसके बाद अचानक से गाजीपुर के नजदीक भीड़ बढ़ गई। बस दिखते ही लोग पर उसमें बैठने के लिए टूट पड़ते, जिसे संभालने के लिए पुलिस का काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारी अनशन पर
Image
6 अपाचे हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी संभव
Image
मार्शल ने दिखाई सूझबूझ, कोरोना संदिग्ध को बस में नहीं बैठाया, एंबुलेंस से भेजा अस्पताल
दिल्ली सरकार के इंतजाम: सभी रैन बसेरों में दिया जा रहा दोपहर व रात का भोजन। स्कूलों में रहने का इंतजाम करने के साथ दोपहर व शाम के खाने की व्यवस्था हर स्कूल की जियो मैपिंग, पहुंचने में होगी सुविधा। अगले महीने का 7.5 किलो तक राशन फ्री में बांटना शुरू। निर्माण मजदूरों को 5000-5000 रुपये का भुगतान।