देश की प्रख्यात इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने अपने कार्य विस्तार का क्षेत्र विकसित करते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों से विभिन्न क्षेत्रों में कई ठेके हासिल किए हैं। कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके विद्युत पारेषण एवं वितरण कारोबार को देश में कई ठेके मिले हैं।

देश की प्रख्यात इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने अपने कार्य विस्तार का क्षेत्र विकसित करते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों से विभिन्न क्षेत्रों में कई ठेके हासिल किए हैं। कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके विद्युत पारेषण एवं वितरण कारोबार को देश में कई ठेके मिले हैं।


इसके तहत कंपनी को महाराष्ट्र के औरंगाबाद, नासिक और पुणे क्षेत्रों में किसानों के लिये प्रकाश प्रणाली समेत पानी के पम्प लगाने का ठेका मिला है। कंपनी को संयुक्त अरब अमीरात से एक सबस्टेशन परियोजना के लिये डिजायन, आपूर्ति और निर्माण का भी ठेका मिला है।


कंपनी को इसके साथ आवश्यक केबल का भी काम करना है। एलएंडटी ने कहा कि उसे पश्चिम एशिया में जारी परियोजनाओं के लिये कई अतिरिक्त ठेके भी मिले हैं।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
शुक्रवार रात भर लोग एनचए-25, दिल्ली-मेरठ हाइवे, दिल्ली-मथुरा हाइवे, दिल्ली-नोएडा हाइवे, यमुना एक्सप्रेस वे होकर यूपी की तरफ जाते रहे। सुबह सूचना मिली कि यूपी सरकार लोगों को ले जाने के लिए बस का इंतजाम कर रही है। इसके बाद अचानक से गाजीपुर के नजदीक भीड़ बढ़ गई। बस दिखते ही लोग पर उसमें बैठने के लिए टूट पड़ते, जिसे संभालने के लिए पुलिस का काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारी अनशन पर
Image
6 अपाचे हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी संभव
Image
मार्शल ने दिखाई सूझबूझ, कोरोना संदिग्ध को बस में नहीं बैठाया, एंबुलेंस से भेजा अस्पताल
दिल्ली सरकार के इंतजाम: सभी रैन बसेरों में दिया जा रहा दोपहर व रात का भोजन। स्कूलों में रहने का इंतजाम करने के साथ दोपहर व शाम के खाने की व्यवस्था हर स्कूल की जियो मैपिंग, पहुंचने में होगी सुविधा। अगले महीने का 7.5 किलो तक राशन फ्री में बांटना शुरू। निर्माण मजदूरों को 5000-5000 रुपये का भुगतान।