गडकरी से मिले अहमद पटेल, बोले- किसानों की समस्याओं पर हुई बात

कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस मुलाकात को महाराष्ट्र में सरकार से गठन से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन अहमद पटेल ने इससे इनकार कर दिया.


 



  • अहमद पटेल ने की केंद्रीय मंत्री मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

  • किसानों के मामले पर हुई मुलाकात, राजनीति पर कोई बात नहीं


 


कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस मुलाकात को महाराष्ट्र में सरकार से गठन से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन अहमद पटेल ने इससे इनकार कर दिया.


अहमद पटेल ने कहा कि मैंने किसानों के मसले पर गडकरी से मुलाकात की है, यह न तो राजनीतिक और न ही महाराष्ट्र पर मुलाकात थी. इससे पहले शिवसेना नेता ने कहा था कि नितिन गडकरी ही बीजेपी-शिवसेना के बीच फंसे पेंच का सुलझा सकते हैं.


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार को बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच दांवपेच जारी है. महाराष्ट्र में होने वाली हर गतिविधि पर लोगों की नजर है. इस बीच शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है.


Popular posts
शुक्रवार रात भर लोग एनचए-25, दिल्ली-मेरठ हाइवे, दिल्ली-मथुरा हाइवे, दिल्ली-नोएडा हाइवे, यमुना एक्सप्रेस वे होकर यूपी की तरफ जाते रहे। सुबह सूचना मिली कि यूपी सरकार लोगों को ले जाने के लिए बस का इंतजाम कर रही है। इसके बाद अचानक से गाजीपुर के नजदीक भीड़ बढ़ गई। बस दिखते ही लोग पर उसमें बैठने के लिए टूट पड़ते, जिसे संभालने के लिए पुलिस का काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारी अनशन पर
Image
6 अपाचे हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी संभव
Image
मार्शल ने दिखाई सूझबूझ, कोरोना संदिग्ध को बस में नहीं बैठाया, एंबुलेंस से भेजा अस्पताल
दिल्ली सरकार के इंतजाम: सभी रैन बसेरों में दिया जा रहा दोपहर व रात का भोजन। स्कूलों में रहने का इंतजाम करने के साथ दोपहर व शाम के खाने की व्यवस्था हर स्कूल की जियो मैपिंग, पहुंचने में होगी सुविधा। अगले महीने का 7.5 किलो तक राशन फ्री में बांटना शुरू। निर्माण मजदूरों को 5000-5000 रुपये का भुगतान।